हिसार

हिसार के दिनेश कुमार बने ओस्का के स्टेट कल्चरल कोर्डिनेटर

डॉ. रेखा को रोहतक, जितेंद्र डाडमा को चरखी दादरी व सुरैया को मेवात का जिला कोर्डिनेटर नियुक्त किया

हिसार,
ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनैस (ओस्का) ने हिसार के कला अध्यापक दिनेश कुमार को हरियाणा स्टेट कल्चरल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार जितेंद्र डाडमा को चरखी दादरी, डॉ. रेखा को रोहतक व सुरैया को मेवात जिला कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसका निर्णय ओस्का की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
ओस्का के हरियाणा राज्य कोर्डिनेटर डॉ. संदीप कुमार सिंहमार ने बताया कि कला अध्यापक दिनेश, जितेंद्र डाडमा, डॉ. रेखा व सुरैया को यह जिम्मेवारी उनके सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में समर्पण को देखते हुए सौंपी गई है। उन्होने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनैस (ओस्का) एक स्वैच्छिक रूप से कार्य करने वाला गैर-राजनैतिक एवं गैर-सरकारी राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत संगठन है। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो समाज को शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत एवं अन्य कलाओं के प्रति आकर्षित करके उनमें भारत की अमूल्य, विविध एवं समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रति रूचि जगाता है व सामाजिक जागरूकता का कार्य भी किया जाता है। यह एक सांस्कृतिक और सामाजिक आंदोलन है, जो कलाओं को बढ़ावा देने के साथ इनको माध्यम बनाकर समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जनजागरण करता है। बुराइयों से बचने के उपायों पर रोशनी डालता है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यशालाएं नुक्कड़ नाटक, मंच-प्रदर्शन, सेमिनार, विचार गोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता है। संदीप कुमार सिंहमार ने कहा कि इन सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी। शीघ्र की हरियाणा के सभी जिलों के कॉर्डिनेटर नियुक्त किए जाएंगे।

Related posts

आदमपुर में 17 कोरोना के एक्टिव मरीज, बोगा मंडी में सबसे अधिक

दाखिला प्रक्रिया में सबजेक्ट कंबीनेशन को लेकर आरक्षण नियमों की हो रही अनदेखी : एडवोकेट खोवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय कॉलेज में किया गया एनसीसी के नये कैडिट का चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk