खेल

भारत ने लॉर्ड्स में कर दी इंग्लैंड की सीटी—बीटी गुम, 151 रनों से हारा इंग्लैंड

लॉर्ड्स,
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया। भारत ने 272 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम ने 120 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए।

https://twitter.com/SonyLIV/status/1427288868571676672

लॉर्ड्स में 2014 के बाद पहली जीत
लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 टेस्ट में 12 इंग्लैंड ने जीते और 3 टेस्ट में भारत को जीत मिली। 4 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लिश टीम ने 2018 में खेले गए पिछले मैच में भारत को पारी और 159 रन से हराया था। टीम इंडिया ने इससे पहले लॉर्ड्स में 2014 में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था।

300+ रन बनाने के बाद कभी नहीं हारा भारत
भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 9 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।

सिराज ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए
रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।

टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट किया। वे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली ने स्लिप में रूट का कैच लिया।सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लिया। मोइन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। सैम शून्य पर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।

Related posts

धर्मशाला वनडे: टीम इंडिया की हालत खराब, 29 रन पर गिरे 7 विकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

लंका हुई ध्वस्त, शिखर पर पहुंची टीम इंडिया

Jeewan Aadhar Editor Desk

CWG में भारत को तीसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने जीता गोल्ड