रोहतक

लड़कियों की लड़ाई की VIDEO देखें, किसी ने बाल फाड़े तो किसी ने लात-घूंसों से पीटा

दीवार में घुसाकर लड़कियां एक—दूसरे को पीटती रही


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

रोहतक,
हरियाणा में लड़कों के बीच मारपीट होना आम बात है..लेकिन अब लड़कियां भी सड़कों पर मारपीट करने से नहीं चूक रही है..यह मामला रोहतक का है.. DLF कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को लड़कियों ने एक दूसरे को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटा। कभी सड़क पर लाकर तो कभी दीवार में घुसाकर लड़कियां एक दूसरे को पीटती रही। मारपीट में छात्राओं को मामूली चोटें भी आई हैं।

शुरुआत में लोग केवल तमाशबीन बने रहे..लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ने लगा तो लोगों ने उन्हें शांत करवाया। इसी बीच किसी ने मारपीट की वीडियों को वायरल कर दिया। आर्य नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

दोहरे हत्याकांड में 1 लाख रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रोहतक की धड़क से कांप गया दिल्ली—एनसीआर

चोर एटीएम उखाड़कर ले गए..एटीएम में थे 27 लाख रुपए