बिजनेस

ग्वार फिर छूने लगा आसमान, मंगलवार को 9 हजार रुपए क्विंटल बिका ग्वार

आदमपुर,
ग्वार का भाव एक बार फिर समान्य स्तर को पार करते हुए दिखाई देने लगा है। आदमपुर में मंगलवार को ग्वार का भाव 8105 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। हरियाणा की मंडियों में आदमपुर अनाज मंडी का यह भाव सबसे अधिक था। जबकि ग्वार का सबसे अधिक भाव राजस्थान के सरदार शहर की अनाज मंडी में देखने को मिला। यहां ग्वार 9000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। जानें हरियाणा और राजस्थान की मंडियों आज के भाव—

हरियाणा प्रदेश की मंडियों के रेट 24 अगस्त के
आदमपुर मंडी में आज 24 तारीख को नये नरमें का बोली भाव 6381 रुपये जबकि पुराने नरमे का रेट 7236 रुपये और ग्वार का बोली भाव 6900 से 8105 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा।

सिरसा मंडी भाव 24 अगस्त 2021: ग्वार 6500-7000-7450 रुपये, सरसों 6800-7200-7505 रूपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।

सिवानी मंडी भाव 24 अगस्त 2021 : ग्वार का भाव 7820 रूपये, चना 5325 रूपये, सरसों 7200 रूपये, गेहूं 1750 रूपये , जौ 2050 रुपये, और तारामीरा रेट 6100 रूपये प्रति क्विंटल तक का रहा।

भट्टू मंडी में आज ग्वार 7350 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा।

राजस्थान मंडी भाव 24 अगस्त 2021
नोहर मंडी में आज सरसों का भाव 7360 रुपये, ग्वार 6200 से 7575 रुपये, चना 5221 रूपये, अरंडी 6000 रुपये, चना 5283 रूपये, जौ 2052 रुपये, गेहूं 1768 रूपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

सरदारशहर मंडी में आज ग्वार का भाव 7000 से 9000 रुपये, अनूपगढ़ में ग्वार 8217 रुपये, भादरा मंडी में भाव ग्वार 7800 रूपये, अनूपगढ़ मंडी में ग्वार का भाव 6700-8217 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

Exit Polls के आंकड़ों से रुपया भी हुआ मजबूत—कमोडिटी बाजार में भी उछाल

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, Sensex 700 अंक टूटा

ITR फाइल न करने वाले आएंगे लपेटे में, कहीं इन 65 लाख लोगों में आपका नाम तो नहीं