हिसार

अवैध रूप से चल रही बस का चालान करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे रोडवेज अधिकारी

हिसार बस अड्डे से सवारियां भरकर कोटपुतली के लिए जा रही थी बस, दो दिन से कार्रवाई का इंतजार

हिसार,
राज्य परिवहन के हिसार डिपो में राजस्थान नंबर की एक बस दो दिनों से लावारिश हालत में खड़ी है। न तो आरटीए स्टाफ और न ही रोडवेज अधिकारी इस बस पर कार्रवाई की ​हिम्मत जुटा पा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नंबर आरजे32पीए—2015 अवैध रूप से सवारियां भरकर हिसार से कोटपुतली का बोर्ड लगाकर हिसार बस अड्डे से सवारियां भर रही थी। बस के आगे हिसार—जयपुर लिखा हुआ है। जब रोडवेज के संस्थान प्रबंधक व अन्य स्टाफ के ध्यान में यह बस आई तो उन्हें पता चला कि इस बस का कोई परमिट नहीं है और यह अवैध रूप से सवारियां भर रही है। संस्थान प्रबंधक ने विभाग के यातायात प्रबंधक (टीएम) को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि टीएम के निर्देश पर यातायात प्रबंधक ने बस को रोडवेज वर्कशॉप में भिजवा दिया लेकिन अभ्री तक बस पर चालान काटने जैसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चर्चा तो यह भी है बस को छोड़ने के लिए रोडवेज अधिकारियों व आरटीए स्टाफ पर भारी दबाव है। जानकारों का कहना है कि यदि आरटीए स्टाफ मौके पर मौजूद न हो तो चालान करने की पावर रोडवेज के जीएम व टीम को भी है लेकिन उपरी दबाव के चलते वे इस बस का चालान करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

Related posts

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में सरकार ने की महिलाओं व दलित वर्ग की उपेक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरसों खरीद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, हैफेड प्रबंधक को घेरा

हिसार में गौतम सरदाना को करीब 6800 की बढ़त, पानीपत में भाजपा आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk