बिजनेस

गज़ब! 1 लाख रुपए के 3 महीने में हो गए 16 लाख—जानें विस्तृत जानकारी

नई दिल्ली,
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 60,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया। बीते लगभग दो साल से शेयर बाजार में ऐसी ही तेजी देखने को मिल रही है। इससे भी कई गुना ज्यादा की तेजी केमिकल सेक्टर की एक कंपनी के शेयर में बीते 3 महीनों के दौरान देखने को मिली है। जिसके निवेशकों को 1500% से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है।

Continental Chemicals का 1500% रिटर्न
केमिकल सेक्टर की कंपनी Continental Chemicals का शेयर 3 महीने पहले 24 जून 2021 को मात्र 21.49 रुपये का था। शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी में इसका भाव 1497.25% चढ़कर 343.5 रुपये तक पहुंच गया।

बीते 21 दिन में चढ़ा 178%
Continental Chemicals का शेयर एक पेनी स्टॉक है। इस शेयर ने बीते 21 दिन में 177.94% की बढ़त हासिल की है। शुक्रवार को तेज बाजार में ये खुला ही 4.99% की बढ़त के साथ और इसका बंद भाव 326.95 रुपये रहा।

1 लाख बने 16 लाख
अगर किसी व्यक्ति ने जून में Continental Chemicals के शेयर में निवेश किया होता, तो आज की तारीख में उसका 1 लाख रुपये का निवेश 15.98 लाख रुपये का हो जाता। बीते 3 महीने में सेंसेक्स में मात्र 13.94% की बढ़त दर्ज की गई है।

2021 में चढ़ा 1700%
Continental Chemicals के शेयर का अगर परफॉर्मेंस देखा जाए तो 2021 की शुरुआत से अब तक ये 1706.58% की बढ़त हासिल कर चुका है। जबकि सिर्फ एक महीने के भीतर 192% चढ़ चुका है।

Related posts

यदि आपने लिया है इन तीन बैकों से लोन तो बढ़ने वाली है आपकी EMI

इस दाल की कीमत में आयेगी गिरावट, सरकार खुले मार्केट में बेचेगी 2 लाख टन दाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

1 जुलाई से एक—एक पैसे का हिसाब लेगा जीएसटी