हिसार

हिसार : जीजा कर रहा कई महीनों से M.A. पास साली से दुराचार, मामला दर्ज

हिसार,
जिले के एक गांव में 28 वर्षीय युवती के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसके जीजा ने ही जान से मारने व उसके भाई को नौकरी से हटवाने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में भिवानी के पुर गांव वासी सुरेश के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह एमए पास है और 28 साल की है। उसकी शादी 2020 में हिसार के नजदीकी गांव में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही शादी का पंचायती तौर पर फैसला हो गया था और अब वह मायके में रह रही है। युवती के अनुसार, उसका जीजा बीते कई माह से उसके साथ रेप करता आ रहा है।

आरोपी सुरेश उसको धमकी देता है कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसको जान से मार देगा और उसके भाई को भी नौकरी से हटवा देगा। युवती के अनुसार, दो दिन पहले जब वह गांव में पानी लेकर घर आ रही थी तो आरोपी वहां पर बाइक पर आया और जबरदस्ती उसका दुपट्‌टा खींचा। इसके बाद आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की।

Related posts

पिस्तोल की नोंक पर कैशियर से लूट 4 लाख रुपए

हकृवि के गृह विज्ञान महाविद्यालय को एनआइआरएफ रैंकिंग में हरियाणा में प्रथम व देशभर में 49वां स्थान मिला

बिजली के बिल नहीं बंटने पर विभाग ने बढाई तारीख,बिना जुर्माने के 15 तक भर सकते हैं बिजली बिल

Jeewan Aadhar Editor Desk