हिसार

राजपाल नैन की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह 18 को : राजबीर दुहन

हिसार डिपो एवं हांसी सब डिपो कार्यकारिणी की ओर से होगा समारोह

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान रहे राजपाल नैन की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में रोडवेज के हिसार डिपो में 18 नवम्बर को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम यूनियन की हिसार डिपो व हांसी सब डिपो कार्यकारिणी की तरफ से होगा।
हिसार डिपो प्रधान राजबीर दुहन एवं हांसी सब डिपो प्रधान राजबीर बुड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम 18 नवम्बर को सुबह 10 बजे हिसार डिपो प्रांगण में होगा। कार्यक्रम में राज्य के सभी डिपुओं से पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता व कर्मचारी भाग लेंगे। कर्मचारियों में कार्यक्रम के प्रति जोश है और यह सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगा। सम्मान समारोह सुबह 10 बजे से सुबह 12 बजे तक होगा। इसके लिए सभी डिपुओं, सब डिपुओं, केन्द्रीय कर्मशाला, आईएसबीटी दिल्ली, एचआरईसी गुरूग्राम की डिपो कमेटी को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ताकि समारोह समय पर शुरू किया जाए सके।

Related posts

73 कृषि उपकरण पर 50 प्रतिशत अनुदान, किसान 7 मार्च तक करे आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोहली में इनेलो को लगा झटका, कार्यकर्ता बोले- जहां दुष्यंत,वहां हम

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम