हिसार

श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के बताए नियमों पर चलें समाज : स्वामी राजेन्द्रानंदं

आदमपुर के पश्चिमी पाना स्थित श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में विराट जंभवाणी हरिकथा शुरू

पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला ने करवाया पौधारोपण, स्वामी जी ने की जज्बे की प्रशंसा

आदमपुर,
बिश्नोई समाज के प्रमुख संत स्वामी राजेन्द्रा नंद ने समाज के लोगों से आह्वान किया है कि वे श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के बताए नियमों पर चलें। इन नियमों पर चलकर ही हम हर कदम पर सफलता हासिल कर सकते हैं।
स्वामी राजेन्द्रा नंद आज आदमपुर के पश्चिमी पानी स्थित श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में शुरू हुई विराट जंभवाणी हरिकथा के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को श्री गुरू जांभोजी की शिक्षाओं पर चलते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री गुरू जांभोजी ने जो 29 नियम बताए हैं, वे मानव की भलाई के लिए हैं, ऐसे में हमें इनका पालन करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधान कैलाश चन्द्र ज्याणी, सचिव कृष्ण लाल बेनीवाल, रामसिंह ज्याणी, लिजाराम खदाव, सुनील भगत, धर्मपाल सिंवर, नंदराम सिंवर, रामप्रताप खिचड़, रामसिंह गोदारा पटवारी, ओमप्रकाश ज्याणी, डा. सुनील पूनिया, सरजीत काकड़, डा. कृपाराम नैन, निहाल सिंह गोदारा, कृष्ण गोदारा महलसरा, भगवानदास ज्याणी, जगदीश चंद्र मांजू, राजाराम थानेदार, ओमप्रकाश पटवारी सदलपुर, सुनील राहड़ सीसवाल, रमेश गोदारा, कृष्ण खीचड़ व शेरसिंह खदाव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
कथा के शुभारंभ अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एवं रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला पौधा लेकर पहुंचे और स्वामी राजेन्द्रा नंद से पौधारोपण करवाया। स्वामी राजेन्द्रा नंद ने पृथ्वी सिंह गिला के इस कार्य की सराहना की और कहा कि जहां भी कथा होती है, वे पौधा लेकर अवश्य पहुंचते हैं, जो पर्यावरण के प्रति इनके जज्बे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को पौधारोपण पर ध्यान देना चाहिए, तभी हमें स्वच्छ पर्यावरण मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनकी संभाल करनी चाहिए।

Related posts

लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने महिला का छिना लोकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में 2 बहनों ने 2 भाईयों पर करवाया रेप का मामला दर्ज, दोनों घटना में एक जैसी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 2 जवान बेटियों सहित मां लापता