हिसार

सरकार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शराब पीने की उम्र 25 साल से बढ़ाकर 30 साल करें : बजरंग गर्ग

नशामुक्ति अभियान में व्यापार मंडल करेगा पूरा सहयोग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा सरकार नशे पर दोगली नीति अपना रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ शराब पीने की जो उम्र 25 साल थी सरकार ने उसे घटाकर हाल ही में 21 साल करके युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार नशे की लत छुड़वाने के लिए हस्पतालों, सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्रों में नशा मुक्ति केंद्र और ज्यादा बनाने की तैयारी कर रही है दूसरी तरफ राजस्व बढ़ाने के लिए युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को नशे पर अंकुश लगाने के लिए शराब का सेवन करने की उम्र 25 साल से कम करने की बजाए 30 साल तक करनी चाहिए और हरियाणा में जो सरकार के चेहतों द्वारा शराब तस्करी का काम जो जोरों पर चल रहा है उस पर पूरी तरह रोक लगानी चाहिए। प्रदेश में अनेक जगह दो नंबर की कच्ची शराब बन रही है। कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले शराब माफियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो लोग जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लॉकडाऊन के समय जो शराब घोटाला हुआ था अभी तक उसके दोषियों के खिलाफ पूरी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में व्यापार मंडल सरकार को हर प्रकार के सहयोग करने के लिए खड़ा है।

Related posts

आदमपुर : अध्यापक ने शादी समारोह में विवाहिता का पकड़ा हाथ, पुलिस ने किया केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में राज्य स्तरीय थ्रोबाल चैम्पियनशिप 7 से

जीवन में लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए: सुनीता शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk