हिसार

एसपी बोले,अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रभावी प्रयास जारी..शहर में नशा के गढ़ बारे जताई अनभिज्ञता

हिसार,
पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने कहा है कि चोरी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें जहां पुलिस अपना काम कर रही है वहीं नागरिकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे सजग रहें व पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है और इस गिरोह ने लगभग 20 वारदातें कबूल की है।
अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने कहा कि पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिंदवान गांव निवासी आकाश उर्फ खुटी, आजाद नगर स्थित चन्द्रलोक कॉलोनी निवासी दर्शन उर्फ बच्ची पुत्र धीरा व आर्यनगर निवासी नवीन उर्फ जीपड़ी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने हिसार सदर, शहर, बरवाला व अन्य स्थानों पर दर्ज विभिन्न 12 वारदातें करना स्वीकार किया है। इसी तरह उकलाना अनाज मंडी स्थित गोदाम से सरसों के 1651 बैग चुराने के मामले में पुलिस ने नारनौंद थाना के कागसर गांव निवासी सरजीत पुत्र धनपत को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयुक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली भी कब्जे में ले ली गई है। इसी मामले में कल्लरभैणी निवासी संदीप पुत्र सुरजाराम व राहुल पुत्र कर्मधारी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा ने धांसू गांव निवासी मनोज उर्फ पांडे व संजय पुत्र विनोद को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करके चोरी की 5 वारदातें सुलझाई और उनसे 5 मोटरसाइकिलें बरामद की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने मटका चौक व जाट कॉलेज के पास नाकाबंदी करके आर्यनगर निवासी जयसिंह पुत्र सुरजाराम व मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले के पीपलिया निवासी गोविंद पुत्र हरिसिंह को गिरफ्तार करके उनसे 2 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकर एवं उच्चाधिकारियों द्वारा हाल ही में लिये गए फैसले के अनुसार नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा ताकि इसका फैलाव न हो। इसके अलावा हाल ही में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
अल्टीमेटम नहीं सहयोग से काम लें व्यापारी
पुलिस अधीक्षक ने चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं के खिलाफ 31 अगस्त से धरने पर बैठने वाले व्यापारियों, दुकानदारों व अन्य नागरिकों से अपील की कि वे अल्टीमेटम नहीं बल्कि सहयोग से काम लें। पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है और जो चोरियां हुई है, वे निश्चय ही ट्रेस आऊट होंगी लेकिन अल्टीमेटम देने से चोर जल्दी नहीं पकड़े जाते। उन्होंने कहा कि पुलिस नियमित गश्त पर रहती है लेकिन साथ ही व्यापारियों व दुकानदारों को चाहिए कि वे विभिन्न बाजारों में चौकीदार रखें, अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और पुलिस का सहयोग करें।
शहर में नशा के गढ़ बारे जताई अनभिज्ञता
पुलिस अधीक्षक ने चोरियां ट्रेस करने, कानून व्यवस्था बनाने व नशा के खिलाफ अभियान चलाने बारे दावे तो किये लेकिन शहर में नशे के गढ़ बने स्थानों पर कार्रवाही बाबत पूछे जाने पर इन स्थानों में नशा के कारोबार बारे अनभिज्ञता जताई। शहर के विकास नगर व अंबेडकर बस्ती नशे के लिए कुख्यात है और उस क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं भी इस काम में लिप्त है। पुलिस या कोई सामाजिक संगठन उस क्षेत्र में जाते हैं तो नशा बेचने वाले गिरोह के लोग पुलिस पर हमला तक करने से गुरेज नहीं करते लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस गढ़ बारे अनभिज्ञता जता दी। बाद में उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है जो इन क्षेत्रों पर नजर रखे हुए हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : लालची बेटे ने पिता को जमकर पीटा, बंधक बनाया, दी जान से मारने की धमकी

लाडवी व किशनगढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान

भाजपा के पूर्व प्रधान जयबीर गोदारा की माता का निधन