हिसार

जिला परिषद् के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद वार्डों के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। आरक्षण का ड्रा निकालने के उपरांत जिला परिषद् हिसार के सभी वार्डों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया के दौरान गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई। चार वर्षीय जुड़वा बहनों निहारिका तथा आराध्या ने ड्रा की पर्चियां निकाली। वार्ड नंबर 27 पिछडी जाति-क (महिला) तथा वार्ड नं0 19 पिछडी जाति-क(महिला के अलावा) के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। उन्होंने बताया कि जिला परिषद् हिसार के सभी 30 वार्डों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया हैं जिसमें वार्ड नंबर 10, 14 व 11 अनुसूचित जाति की महिला के लिए, वार्ड नंबर 8, 16, 7 व 21 अनुसूचित जाति महिला के अलावा वार्ड नंबर 27 पिछड़ी जाति की महिला तथा वार्ड नंबर 19 पिछड़ी जाति महिला के अलावा आरक्षित किए गए है। जिला परिषद के वार्ड नंबर 2, 4, 6, 12, 15, 18, 20, 23, 25 व 29 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड जो महिलाओं के अलावा आरक्षित हंै, उनमें वार्ड नंबर1, 3, 5, 9, 13, 17, 22, 24, 26, 28 व 30 शामिल हैं। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह, एसीयूटी पकंज, कृष्ण कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

एचएयू का छात्र होगा 26 जनवरी की परेड में शामिल

हकृवि में फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण का समापन

आठ साल की बच्ची के दिल की गंभीर बीमारी का किया सफल ऑपरेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk