हिसार

मुक्तिधाम मुकाम के लिए विशेष बस एक मार्च को

हिसार,
बिश्नोई समाज के पवित्र तीर्थ स्थान मुक्तिधाम के लिए एक मार्च को विशेष बस जाएगी। समाजसेवी विकास जांगू ने बताया कि एक मार्च को ​विशेष बस सुबह सात बजे यह बस भाणा गांव से चलेगी। यहां से सारंगपुर, खैरमपुर, महलसरा, मोठसरा, असरावां, काजलां व हिसार होते हुए मुकाम जाएगी। रास्ते में श्रद्धालुओं को सालासर धाम के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

Related posts

खुद भी नशे से बचें और दूसरों को भी प्रेरित करें : डा. दलबीर सैनी

खाद्यापूर्ति विभाग ने किया हांसी के 9 मिष्ठान भंडारों का औचक निरीक्षण, कम तोल पाए जाने पर सात दुकानदारों का किया चालान

पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के फिल्ड कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया रोष प्रदर्शन