हिसार

मुक्तिधाम मुकाम के लिए विशेष बस एक मार्च को

हिसार,
बिश्नोई समाज के पवित्र तीर्थ स्थान मुक्तिधाम के लिए एक मार्च को विशेष बस जाएगी। समाजसेवी विकास जांगू ने बताया कि एक मार्च को ​विशेष बस सुबह सात बजे यह बस भाणा गांव से चलेगी। यहां से सारंगपुर, खैरमपुर, महलसरा, मोठसरा, असरावां, काजलां व हिसार होते हुए मुकाम जाएगी। रास्ते में श्रद्धालुओं को सालासर धाम के दर्शन भी करवाए जाएंगे।

Related posts

किसानों का बलिदान नहीं जायेगा व्यर्थ—चौटाला

आदमपुर में घर व दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान

भारतीय किसान संघ ने मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा