पृथ्वी सिंह गिला ने करवाया पौधारोपण, फिर हुई कथा प्रारंभ
13 मार्च को जंभ शक्ति चौक पर होगी बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा
आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सदलुपर की श्री कृष्ण गौशाला में गौ कथा प्रारंभ हुई। स्वामी राजेन्द्रा जी ने कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन दिये। हर बार की तरह पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला पौधा लेकर पहुंचे। स्वामी राजेंद्रानंद जी ने पहले पौधारोपण किया और उसके बाद में कथा प्रारंभ की।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व चेयरमैन श्री गुरुमेश बिश्नोई इसमें मुख्य अतिथि थे। उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला सदलपुर को एक लाख रुपये दान दिया। इस अवसर परश्री कृष्ण गौशाला प्रधान सुल्तान सिंह खिचड़, पूर्व जिला पार्षद हंसराज जाजूदा, रिटायर्ड डीएमईओ कृष्ण कुमार खीचड़, रिटायर्ड डीएमईओ राजाराम गोदारा, रमेश खिचड़ किसान एग्रो, सुनील फुरसाणी, श्रवण खिचड़ रिटायर्ड डीएम कॉन्फेड, सुंदर डेलू, ओमप्रकाश राहड़ पटवारी, कुलदीप फुरसाणी, सुशील खिचड़, गणपत ढुकिया, ओमप्रकाश जाजूदा व कृष्ण कालीराणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि रविवार 13 मार्च को सुबह 10 बजे बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा होगी, जो जंभ प्रचारिणी सभा जंभ शक्ति चौक सदलपुर करेगी।