हिसार

हरियाणा बिजली पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

हिसार,
हरियाणा बिजली पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रादेशिक कार्यकारिणी की बैठक रोहतक में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय प्रधान एसके गर्ग ने की तथा मंच संचालन महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज ने किया।
एसोसिएशन के प्रेस सचिव विनोद बिहारी शर्मा ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के सभी राज्य पदाधिकारियों तथा 29 यूनिटों के प्रधान व सचिव ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव धर्म सिंह भारद्वाज ने निगम पैंशनर्स की मांगों को लेकर निगम प्रबंधन के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया, जिसमें कैशलेस स्कीम को जल्द लागू करवाना व कैशलेस कार्ड बनवाना, पैंशन रिविजन के बकाया केसों का निपटारा, पैंशनर की मृत्यु उपरांत प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों को लेकर जानकारी दी।
बैठक को पीएस लांबा, एमएस गौड़, इंद्रजीत आजाद, ओपी यादव, रामफल शर्मा, विद्यानंद लांबा, बीएस भंडारी, जेएस कादयान, आरपी वशिष्ठ, वीपी आर्य, बीएस बूरा, बीएस आहूजा, चमनलाल शर्मा, पीसी कम्बोज, शशिकांत, राजबीर रोहिल्ला, लाखन सिंह, जयसिंह चौधरी, रतन सिंह आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में हिसार से ईश्वर सिंह बाबा, रमेश अरोड़ा, दर्शन शर्मा, संतलाल महता, शिवदयाल, नत्थुराम, विनोद बिहारी शर्मा, बलवंत सिंह बूरा ने भी भाग लिया।

Related posts

आदमपुर का लुटेरा हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद—फोटो देख आरोपी को पहचाने

Jeewan Aadhar Editor Desk

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले….

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह को बनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान समिति का सदस्य