हिसार

पंजाबी धर्मशाला नंगथला में तीन महिलाओं सहित 45 ने किया रक्तदान

हिसार,
शहीद भगत सिंह ग्राम सेवा समिति व गौपुत्र सेना अग्रोहा के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी दिवस पर गांव नंगथला की पंजाबी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गौपुत्र सेना अग्रोहा के अध्यक्ष अमनदीप ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर लगाये गए शिविर में महिलाओं व युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शहीद भगतसिंह ग्राम सेवा समिति नंगथला प्रधान विनोद चौहान ने बताया कि महिलाओं में शकुंतला, विद्या देवी, बबीता देवी सहित 45 ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ब्लड बैंक हिसार इंचार्ज रविंद्र, कविता, विक्रम, सुरेश, प्रवीन, अनिता व अनोज ने रक्त संग्रह किया। इस मौके पर गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, कृष्ण रलिया, लोकराज गोदारा, प्रमोद स्वामी, कृष्ण मुरारी, फूल काजला, टींकू सिंह, सुभाष काजला, राजेश धीर, विक्की नागर, मनोज काजला, फूलकुमार, रोहतास, राकेश शर्मा, राजेश बिबाण, कमल हंस, अविनाश शर्मा व सुरेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Related posts

राजू बिश्नोई बने हरियाणा रोडवेज महासंघ के उप्रप्रधान

साधु का संग ही सत्संग हैं: परमजीत निरंकारी

कोविड वैक्सीन का किसी भी तरह दुष्प्रभाव नहीं : डॉ. स्नेहलता

Jeewan Aadhar Editor Desk