13 नवंबर को तरूण ढिल्लो को 10 लाख रुपए की राशि का चैक देकर किया जाएगा सम्मानित
हिसार,
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) हाल ही टोक्यो पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर चौथा स्थान पाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी तरूण ढिल्लो को 13 नवंबर को 10 लाख रुपये की राशि का चैक भेंट करते हुए सम्मानित करेगी। एलआईसी रोहतक मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रंबधक दिवाकर मोहन मित्तल व विपणन प्रबंधक राकेश गौड खिलाड़ी तरुण ढिल्लो को उनके गांव सातरोड़ जाकर सम्मानित करेंगें।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिवाकर मोहन मित्तल ने बताया कि एक सितंबर को एलआईसी ने 65वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसी के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से पैरा ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जा रहा। इसमे स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़, रजत पदक विजेता 50 लाख, कांस्य पदक जीतने वाले को 25 लाख व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को 10-10 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एलआईसी के स्थानीय दोनों कार्यालयों के प्रबंधक रमेश कुमार व राकेश वत्स भी मौजूद रहेंगें।