हिसार

किसान सभा का धरना 129वें दिन भी जारी

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर लघु सचिवालय के समक्ष किसानों का धरना 129वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता नरेन्द्र मलिक व बलराज ने संयुक्त रूप से की जबकि प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा नेे संचालन किया।
किसान पिछले लंबे समय से खरीफ 2020 ओलावृष्टि, जलभराव, सफेद मक्खी से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार बगैर बीमा किसानों को 284 करोड़ का मुआवजा देने, बीमा कंपनी 10 हजार करोड़ से ज्यादा किसानों का मुआवजा लेकर फरार व बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने, किसानों को खेती के लिए डीजल तेल पर 50 फीसदी सबसिड़ी, नहरों में दो हफ्ते पानी जलघरों व जोहड़ों में शुद्ध पीने के पानी की मांग पर धरना दे रही है।
जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने कहा कि आगामी 5 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानेंा की महापंचायत में हिसार जिला के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। महापंचायत की तैयारी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहा है। आज हांसी तहसील में शमशेर सिंह नंबरदार, कुलदीप खरड़, सुधीर, दशरथ व संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सूबेदार रणबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में, उकलाना-बरवाला में दयानंद पूनिया, मियां सिंह, श्रद्धानंद राजली, भगत राजू, रोहताश राजली, का.प्रदीप सिंह, आदमपुर अग्रोहा सतबीर धायल, संदीप सिवाच, रीमन नैन, भूपसिंह, सतबीर बलौदा, हिसार-बालसमंद कृष्ण कुमार गावड़, रघुबीर सिंह, बलराज बिजला, सोमबीर पिलानिया, सतबीर पिलानिया, सूबेसिंह बूरा के नेतृत्व में गांव-गांव से किसानों के जाने के लिए साधनों की व्यवस्था की जा रही है।
धरने को रणधीर सिंह पनिहार, सतबीर धायल, आनंद देव सांगवान, कृष्ण कुमार सावंत, रमेश सैनी, सुरेन्द्र मान, अमर सिंह वर्मा, राजेश सिंधु, विजय पीटीआई, पूजा चौधरी, पूनम, रेणु, भतेरी, राजीव पातड़, राममेहर, वजीर सिंह पूनिया, सुधीर सिंघवा, हरपाल बाडड़ा, सुरेश मोडाखेड़ा, सुनील, पृथ्वी सिंह, सुनील गावड़, त्रिलोक सैनी, ज्ञान सिंह, जगमिन्द्र पूनिया, सूबेसिंह बूरा, देवेन्द्र लोरा, सतबीर रूहिल आदि ने संबोधित किया।

Related posts

बाबा बजरंग बली के जयकारों के साथ रवाना हुई ध्वजा यात्रा

टिड्डी दल के खात्मे के लिए सूचनाओं का तीव्र प्रेषण और संसाधनों के समुचित उपयोग की रणनीति बनाएं : उपायुक्त

सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सेवा कार्य चलाकर अनूठा उदाहरण पेश कर रहे इंदर गोयल