हिसार

देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ की 50 शाखाएं कर रही सामाजिक व धार्मिक कार्य : प्रदेशाध्यक्ष इंदर गोयल

अखिल भारतीय सेवा संघ कर रहा सराहनीय कार्य : रमेश सरदाना

देशभर की सबसे प्रमुख व धार्मिक संस्था बना अखिल भारतीय सेवा संघ : विनोद धवन

हिसार,
देश सेवा में समर्पित प्रमुख धार्मिक व सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सेवा संघ हरियाणा का प्रांतीय अधिवेशन बरवाला में हुआ। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रत्याशी रमेश सरदाना बैटरी वाला ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल ने की जबकि प्रदेश महासचिव विनोद धवन मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। राकेश गर्ग राकू, रणधीर सिंह उर्फ धीरा जाट, प्रेमप्रकाश असीजा व बरवाला के डीएसपी रोहताश सिहाग इस कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रहे। प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया व ओमप्रकाश वधवा कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व पार्षद व बरवाला शाखा अध्यक्ष विक्की रहेजा ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका आभार जताया। इस प्रांतीय अधिवेशन में शाखा पंचकूला, भिवानी, हिसार, आदमपुर, सिरसा, रतिया, तलवाड़ा, ऐलनाबाद, डबवाली, हांसी, रोहतक, सीवन, कैथल, फतेहाबाद, कालावाली व दिल्ली से प्रदेश संयोजक उषा ढल ने शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक व महासचिव विनोद धवन ने कहा की अखिल भारतीय सेवा संघ जो इसी शहर बरवाला से जिसका जन्म हुआ, आज पूरे देश व प्रदेश में इसकी शाखाएं समाजसेवा के कार्य लगातार कर रही हैं। सबके सहयोग से आज यह संस्था देशभर की सबसे प्रमुख व धार्मिक संस्था बन चुकी है। इसके लिए वे बरवाला शहर के सभी सहयोगकर्ताओं के आभारी है और भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद करते हैं।
मुख्य अतिथि रमेश सरदाना ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी इस संस्था ने सराहनीय कार्य किया। अखिल भारतीय सेवा संघ के कार्य समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम को रणधीर सिंह उर्फ धीरा जाट व राकेश उर्फ राकू ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल ने अखिल भारतीय सेवा संघ की प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सेवा संघ की पूरे देश में 50 शाखाएं कार्यरत हैं और आने वाले एक वर्ष में 50 नई शाखाएं खोलने का विचार है। इन सबके लिए प्रांत के सभी पदाधिकारी वह शाखाओं के कर्मठ कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। पूर्व पार्षद व शाखा अध्यक्ष विक्की रहेजा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। मंच संचालन प्रांतीय सचिव मुकेश वर्मा ने किया।
प्रांतीय अधिवेशन में सभी शाखाओं ने अपने शहरों में किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आने वाले वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपरा व बलदेव भूषण, प्रचार सचिव संदीप भाटिया, जिला संयोजक कमल कक्कड़, जिला संयोजक फतेहाबाद जय सिंघल, प्रांतीय सचिव महेंद्र सैनी तथा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष जिनमें प्रमुख रूप से कृष्ण कामरा डबवाली, नरेंद्र नारंग हांसी, रामकिशन कंबोज ऐलनाबाद, लक्ष्मीनारायण छाबड़ा तलवाड़ा, दिनेश जैन भिवानी, विनोद गोयल हिसार, विनोद वर्मा, संजीव राजपाल, सुमित मेहता, राधेश्याम महता, सुरेश बत्रा, रविंद्र सेठी, पवन बजाज, तलवाड़ा से हेमराज सपरा, राजकुमार, जीवन दास व महिला शाखा से अंकिता गर्ग अलका गर्ग, हिसार से गुंजन गोयल, सुरुचि असीजा, डबवाली से कमलेश कामरा, टीना कटारिया, आदमपुर से कमलेश पाहवा, झांसी से बृजलाल मल्होत्रा सचिव, आदमपुर से अध्यक्ष जेपी पाहवा, विजय सिंघल, गणेश सोनी, डबवाली से मंजू कौशल, सिरसा से अमर साहूवाला, अश्वनी बंसल ऐलनाबाद से प्रवीण शर्मा, सचिन जांगिड़, रणजीत सिद्धू, सिरसा महिला शाखा से परमजीत मांडिया, संतोष राज, रेखा व पूनम आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका बरवाला के सचिव संजीव भाटिया, कोषाध्यक्ष पवन मलिक व बरवाला के सदस्यों संजय संदूजा, मास्टर मनोहर लाल, मास्टर केवल किशन की रही। मनफूल गुप्ता, हरीश सरदाना, मास्टर कांशीराम, राजू नारायण, रमन मेहता, डॉक्टर मदन गोपाल सरदाना, जगपाल सिंह, सेवा रतन डॉक्टर सुशील बंसल, हेमराज शर्मा, राजकुमार बजाज, वेदप्रकाश गर्ग, मनोहर जावा, तरुण कथूरिया, महेश कक्कड़, मास्टर सुदर्शन खुराना, राजेश सलूजा, कश्मीरी, राजू सरदाना, कपिल मेंहदीरता, कुलदीप सोनी, वीरेंद्र सोनी, जसवीर, नवीन काठपाल, सोनू चोपड़ा, डॉक्टर राज मेहता, महिपाल पूनिया, किशन पिलानी, गुलशन भूटानी, लीला किशन कथूरिया, नरसिंह सेलवाल, राजन चावला, संजय सरदाना, अनिल असीजा, वीरेंद्र सोनी, जसवंत कुमार, मोहित चोपड़ा, रमेश गुंदली, नवप्रीत कौर शाह, नरेश रहेजा, कविता रहेजा, नरेश वधवा, आशा रहेजा, किशन सोनी, सोमू रहेजा, सुभाष रहेजा, अशोक रहेजा, जगदीश रहेजा, सोनू हसीजा, रामफल वर्मा, सुरेश कुमार व सरोज आदि सभी की भूमिका रही।

Related posts

‘धार्मिक अनुष्ठान में कलश का होता विशेष महत्व’

खेल और युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 हजार लोगों को प्यासा रखकर पानी पर डाला जा रहा है डाका, लोगों ने मौके पर पहुंचकर मोगे से हटाई बाल्टी