हिसार

लगातार धरने से बौखलाए निगम अधिकारी : महला

धरनास्थल पर जलाई हाई मास्क लाईट, लाईव वीडियो किया तो कर दी बंद

हिसार,
नगर निगम कार्यालय के बाहर पिछले 17 कार्यदिवस से धरने पर बैठे अनिल महला ने कहा है कि निगम अधिकारी अब उनके धरने के चलते बौखला गये हैं। इसी के चलते अब उन्होंने धूप कम होने के चलते उनके धरने के उपर हाई मास्क लाईट लगा दी है जो मंगलवार को पूरा दिन जलती रही। जब उन्होंने फेेसबुक पर इसे लाईव किया तो अधिकारियों ने इसे बंद करवा दिया।

अनिल महला ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटवाने से कतरा रहे हैं, इससे सिद्ध होता हैे कि उन पर राजनीतिक व भ्रष्टाचार का दबाव है। इसी के चलते उनकी अवैध कब्जे हटवाने की हिम्मत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी उनकी हत्या के प्रयास में है। इसी के चलते 17 दिनों के धरने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यदि उनकी कोई भी मांग गलत है तो अधिकारी सार्वजनिक रूप से इसे गलत साबित करके दिखाएं ताकि जनता को भी पता चल सके। उन्होंने कहा कि वे पिछले 17 कार्यदिवस से कड़ी धूप व उमस में धरना दे रहे हैं लेकिन निगम अधिकारी व जिला प्रशासन संवेदनहीन बने हुए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने कहाा कि चाहे निगम अधिकारी उनके बराबर कोयले की भट्ठी जलवा दे लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं है। मंगलवार को धरने पर दीपक जांगड़ा, प्रवीण सैनी, सचिन सैनी, ऋषि खटकड़, सुरेश कुमार, महेंद्र सिंह, रामअवतार सैनी, नरेंद्र व सुमित आदि ने आकर समर्थन दिया।

Related posts

सीआईडी कॉलोनी में युवक ने की आत्महत्या

लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला आक्रमण कर रही है सरकार- कामरेड गोरखपुरिया

आंगन में रंगोली..थाली में दीप..हाथों पर महेंदी सजा मनाया दिवाली पर्व