हिसार

हिसार के बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा एक जून को

हिसार,
हिसार के बिश्नोई मंदिर में 1 जून को सुबह आठ बजे विश्नोई समाज संस्कार परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बिश्नोई समाज का कोई भी बच्चा, युवा, महिला व पुरुष भाग ले सकता है।
परीक्षा के आयोजक पृथ्वी सिंह गिला ने बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा द्वारा जारी आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि यह परीक्षा प्रश्नोत्तरी भाग 1 के अंतर्गत होगी। सभी परीक्षार्थी अपना-अपना पैन व तख्ती साथ लेकर आएं। सभी परीक्षार्थियों को पुरस्कार स्वरूप सबदवाणी भेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिनके पास यह प्रश्नोत्तरी नहीं है वह मंदिर हिसार से प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है….बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पिकअप-कार की भिड़ंत में पत्रकार कुलश्रेष्ठ व उनके भाई दीपक कक्कड़ का निधन, पांच घायल

कोरोना का कहर : पोर्टल पर आदमपुर के 5 लोगों की मौत हुई अपडेट