हिसार

उपायुक्त ने किया श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का निरीक्षण

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज अनाज मंडी के पास स्थित श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का दौरा कर यहां बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निशक्त बच्चों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के संबंध में केंद्र के अधिकारियों से चर्चा की।
केंद्र के सहायक निदेशक सुबोध कुमार दुबे ने उपायुक्त को जानकारी दी कि इस केंद्र में 6 से 18 वर्ष तक की आयु के 163 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से कुछ बच्चे हॉस्टल में रह रहे हैं और कुछ डेली अप-डाउन कर रहे हैं।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यहां पढऩे वाले निशक्त बच्चों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं, उनकी शिक्षा व स्टाफ आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र की सुविधाओं में और अधिक विस्तार करने तथा यहां की समस्याओं को दूर करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रविंद्र लोहान, श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र के सभी शिक्षक, स्टाफ सदस्य व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

रोज नए-नए फरमान जारी करके किसान व व्यापारियों को तंग करने में लगी सरकार : बजरंग गर्ग

कॉलेजों में सांयकालीन कक्षाएं जल्द शुरू करे प्रशासन-कुंडू

दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छिनने का लगाया आरोप