हिसार

नीट-मेडिकल 2021 एग्जाम के लिए विजन नीट क्लासेज़ में ड्रॉपर बैच शुरू : सुजीत

सुपर—30 बैंच में हिसार से 10, भिवानी से 8, सिरसा से 4 जींद से 5, फतेहाबाद से 3 विद्यार्थी हुए सलेक्ट

हिसार,
नीट मेडिकल के लिए हरियाणा के एकमात्र स्पेशल कोचिंग सेंटर विजन नीट क्लासेज ने हिसार में सुपर 30 बैच का शुभारंभ हो गया है। बैच का आरंभ ‘डॉक्टर बनाएंगे—बच्चों के सपने पूरे कराएंगे’ का संकल्प लेकर किया गया।
विजन नीट क्लासेज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि इस सुपर 30 बैच में शामिल हरियाणा के कुछ चुनिंदा होनहार विद्यार्थियों को नीट मेडिकल की स्पेशल स्टडी करवाई जा रही है। इस बैच को पढ़ाने वाली फैकेल्टी कोटा के टॉप कोचिंग सेंटरों में पढ़ा कर टॉप रैंक दिला चुके है। उन्होंने बताया कि इस सुपर 30 बैच में स्टडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार से रहने से खाने, तक कि टाइम टेबल संस्थान द्वारा ही तय होता है। रीडिंग रूम, असाइनमेंट, स्टडी मैटेरियल की क्वालिटी का मुकाबला करना आम कोचिंग से परे है। विजन नीट क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत कुमार का दावा है इस सुपर 30 बैच के विद्यार्थियों को डॉक्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बैच में शामिल विद्यार्थी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विजन नीट क्लासेज हिसार की टीम बच्चों और उनके माता पिता के विश्वास पर खरे उतरने का काम करेगी।

Related posts

विवाह पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : एडीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सकसं ने दिया समर्थन : नरेश गौतम

पेट्रोल पंप संचालकों की ‘नो परचेज’ हड़ताल