हिसार

रंग ला रहा सेवानिवृति पर पौधारोपण करने का अभियान

पृथ्वी सिंह गिला के अभियान को मिलने लगी गति, अनेक ने किया पौधारोपण

हिसार/फतेहाबाद
पर्यावरण प्रेमी एवं मार्केटिंग बोर्ड से रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सेवानिवृति के उपलक्ष्य में शुरू करवाया गया अभियान रंग लाने लगा है। सेवानिवृत होने वाले अधिकारी व कर्मचारी अब इस अभियान में रूचि लेकर पौधारोपण करना अनिवार्य समझने लगे हैं। इसी कड़ी में तीन दिन पूर्व ​30 जून को सेवानिवृत होने वाले कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृति के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया।
मार्केट कमेटी फतेहाबाद से सेवानिवृत हुए ऑक्शन रिकॉर्डर सुल्तान सिंह फौजी सेवानिवृत होते ही पहले गौशाला में गए। श्री ढांड गौशाला समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने वहां सबसे पहले पौधारोपण किया व उसके बाद गायों को गुड खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद वे ढांड में अपने आवास पर पहुंचे जहां पर ग्रामवासियों ने, उनके परिवार के सदस्यों ने व आए हुए मेहमानों ने नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे पहले फतेहाबाद मार्केट कमेटी में मार्केट कमेटी के सदस्यों ने उनको सेवानिवृति पर विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर विकास सेतिया सचिव मार्केट कमेटी फतेहाबाद, महावीर सिंह व संदीप सिंह सहायक सचिव, अशोक कुमार, सतपाल सिंह, पंकज कुमार, प्रवेश कुमार, कुलदीप कुमार, जोगेंद्र पूनिया, रवि, रीतु, राकेश सिंह, राजेश, रोहतास, अशोक कुमार जीप ड्राइवर सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने उनके कार्य की प्रशंसा की व उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई, कृपा राम भादू मंडी सुपरवाइजर सदलपुर, रमेश गोदारा ऑक्शन रिकॉर्डर डिंग मंडी, बलवंत सिंह ब्लाक अफसर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, उमेद सिंह अकांवाली, जयप्रकाश बैनीवाल मंडी सुपरवाइजर भी पहुंचे।
इसी तरह जेडएमईओ निहाल सिंह ने गोदारा ने हिसार दफ्तर के सेवादार प्यारेलाल की सेवानिवृत्ति पर उनको पौधा भेंट किया। निहाल सिंह गोदारा ने सेवादार के कार्य की सराहना की और कहा कि सेवानिवृति के बाद सुखद जीवन जीएं और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दें।
मंडी आदमपुर मार्केट कमेटी में सेवादार सुंदर दास पाहवा ने सेवानिवृति पर पौधा लगाया। सभी ने सुंदर दास के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Related posts

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण में धरतीपुत्रों के साथ हो रहा छलावा

सेवानिवृत पुलिस पीआरओ ने जन्मदिन पर किया रक्तदान, पौधे भी लगाए

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरुद्वारा टिकाना प्रबंधक कमेटी ने रोटरी प्रधान मोहित गुप्ता को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk