हिसार

हिसार में 15 नए ​कोरोना पॉजिटिव केस मिले, अधिकतर कांटेक्ट टू कांटेक्ट केस

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 14 संक्रमित जिले के और एक राजस्थान का रहने वाला है। संक्रमितों में मुलतानी चौक निवासी संक्रमित दंपति के परिवार 4 सदस्य, प्रीति नगर निवासी मृतक बुजुर्ग का बेटा व पोता शामिल है।

ये मिले संक्रमित
बरवाला शहर के लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी संक्रमित दंपती के सम्पर्क से उसके परिवार के 5 सदस्य संक्रमित मिले है। मेला ग्राउंड निवसी बुजुर्ग दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दंपति अपने बेटों के कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुआ है। मिलगेट एरिया में रहने वाला एक युवक संक्रमित मिला है।
मुलतानी चौक निवासी संक्रमित दंपति के सम्पर्क में आने से परिवार के 4 सदस्य संक्रमित मिले हैं। प्रीति नगर निवासी मृतक बुजुर्ग का बेटा व पोता शामिल है। राजस्थान के भरतपुर जिले के जहीना गांव का रहना वाला युवक संक्रमित मिला है। वह टीटीसी कॉलेज के हॉस्टल में रहता है।

Related posts

अपनी जान जोखिम में डाल जनता की जान बचाते फायरकर्मी : सरदाना

कोरोना संक्रमण : प्रदेश में टॉप 10 में शामिल हुआ हिसार

होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, डीआईजी राणा ने दिए विशेष निर्देश