हिसार

हिसार में 15 नए ​कोरोना पॉजिटिव केस मिले, अधिकतर कांटेक्ट टू कांटेक्ट केस

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 14 संक्रमित जिले के और एक राजस्थान का रहने वाला है। संक्रमितों में मुलतानी चौक निवासी संक्रमित दंपति के परिवार 4 सदस्य, प्रीति नगर निवासी मृतक बुजुर्ग का बेटा व पोता शामिल है।

ये मिले संक्रमित
बरवाला शहर के लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी संक्रमित दंपती के सम्पर्क से उसके परिवार के 5 सदस्य संक्रमित मिले है। मेला ग्राउंड निवसी बुजुर्ग दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दंपति अपने बेटों के कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुआ है। मिलगेट एरिया में रहने वाला एक युवक संक्रमित मिला है।
मुलतानी चौक निवासी संक्रमित दंपति के सम्पर्क में आने से परिवार के 4 सदस्य संक्रमित मिले हैं। प्रीति नगर निवासी मृतक बुजुर्ग का बेटा व पोता शामिल है। राजस्थान के भरतपुर जिले के जहीना गांव का रहना वाला युवक संक्रमित मिला है। वह टीटीसी कॉलेज के हॉस्टल में रहता है।

Related posts

गाय हर तरह से लाभदायक— श्रवण खिचड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बड़ोपल नहर में डूबा ट्रेनी चालक, तलाश में जुटा प्रशासन