देश

केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर ACB का छापा

नई दिल्ली
ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दिल्ली के PWD घोटोले के सिलसिले में की गई है। पिछले दिनों पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जब रिश्तखोरी के आरोप लगाए थे, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था। हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आम आदमी पार्टी ने उनका नाम घसीटे जाने को शर्मनाक बताया था।

जानकारी के मुताबिक बंसल के घर छापे के दौरान ACB ने कुछ कागजात बरामद किए हैं जिनका संबंध PWD घोटाले से हो सकता है। हालांकि ACB की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Related posts

नेपाल ने 200-500-2000 रुपये के भारतीय नोट किए बैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा के आगे से थाली सरकाने की कोशिश, कांग्रेस ने जनता दल (एस) को बाहर से समर्थन देने का किया ऐलान

मोदी की रूस,जर्मनी, फ्रांस और स्पेन यात्रा आज से