उत्तर प्रदेश देश

हैवानियत का राह बना यमुना एक्सप्रेस-वे

ग्रेटर नोएडा
गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर जेवर-बुलंदशहर हाईवे के रास्ते पर हैवानिश्त की सारी हदे पार हुई। हैवानों ने एक परिवार की 4 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया तथा विरोध करने वाले पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हैवानियत के दौरान महिलाएं बदमाशों के आगे हाथ जोड़ती रही और गिड़गिड़ाती रही। लेकिन उन हैवानों का दिल नहीं पसीजा।

इन दानवों के चंगुल में करीब 55 साल की एक अधेड़ महिला भी थी। उन्होंने हैवानों के सामने गिड़गिड़ाकर कहा कि मैं तुम्हारी मां जैसी हूं। महिला की उम्र देखकर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। परिवार के लोग गुहार लगाते रहे कि रुपये-गहने सब ले लो, महिलाओं को छोड़ दो। लेकिन बदमाश नहीं माने।
बदमाशों ने परिवार को बंधक बना खेतों में खींच ले गए। बंधक बनाकर 48 हजार रुपए और लाखों की जूलरी लूट ली। परिवारीजनों की आंखों के सामने ही चार महिलाओं से गैंगरेप किया गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या, गैंगरेप व लूट का केस दर्ज किया है।

Related posts

कई और बैंकों के विलय करने की तैयारी में सरकार

तसलीमा बोली, रेप या मर्डर से ये बेहतर है

Jeewan Aadhar Editor Desk

ओडिशा में आया तूफान, पेड़—बिजली के पोल उखड़े, कई स्थानों पर अलर्ट