दुनिया

टेक्सस: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में गोलीबारी, 26 मरे

टेक्सस,
अमेरिका के टेक्सस में एक चर्च के अंदर भयंकर गोलीबारी हुई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस गोलीबारी में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ टेक्सस के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में 26 से अधिक लोग मारे गए हैं। सदरलैंड स्प्रिंग्स स्थित चर्च में यह हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह लगभग 11:30 बजे (स्थानीय समय) रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक बंदूकधारी चर्च में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, इस हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।


चर्च के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लाइफ सपॉर्ट हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ट्वीट कर कहा, ‘इस घृणित कार्य से जिन सभी लोगों को नुकसान हुआ है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं।’ गौरतलब है कि मारे गए हमलावर की पहचान केविन पैट्रिक केली के रूप में हुई है। 26 वर्षीय पैट्रिक को 2014 अमेरिकी एयरफोर्स से निकाल दिया गया था।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

इंसानियत का दुश्मन मसूद अजहर गंभीर रुप से बीमार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मीडिया को दी जानकारी

ट्रंप ने जी 7 समिट के बाद ट्वीट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंधों को तार-तार कर दिया: जर्मनी

कोरोना संक्रमण : 1 दिन में दो देशों को पीछे छोड़ भारत पहुंचा चौथे स्थान पर