नरसी के पड़ोस में एक आदमी आलाप भर रहा था। आधी रात को नरसी उसके पास गया और उसने कहा कि आप को तो अपने संगीत का कार्यक्रम लंदन, मास्को,पेकिंग, वहां देना चाहिए। उस आदमी ने कहा कि नरसी,मैंने सोचा भी नहीं कि तुम संगीत के इतने प्रेमी हो। क्या तुम्हें संगीत इतना पंसद आता है? उसने कहा कि नहीं, तुम वहां चले जाओंगे तो कम से कम तुम्हारी आवाज हमे सुनायी न पड़ेगी।
पढ़े—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
तुम्हारे चारों ओर जो चल रहा है संगीत के नाम से, वह विसंगीत है। उसकी आवाज तुम्हें सुनायी ही न पड़े तो अच्छा है। तुम वैसे ही विसंगीत से भरे हो। काफी वैसे ही जहर तुमसें भरा है। और उस जहर को उठाने की सब चेष्ठाएं चल रही है। नाच रहे हैं लोग, तो वासना को जगाने के लिए, गा रहें है लोग तो वासना को जगाने के लिए।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
पर जिस चीज से वासना जाग सकती है। उसी चीज से वासना सो भी सकती है। इसको याद रखना। जो चीज जहर है,वही अमृत हो सकती है। उपयोग पर निर्भर है। उपयोग पर परिणाम निर्भर है। जहर औषधि बन जाती है। और जहर मृत्यु भी बन जाता है। जहर मौत से बचाता भी है, और मौत में ले जा भी सकता है। इस लिए चीज का सदुपयोग करना सीखों।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे
previous post