फतेहाबाद

रोडवेज जीएम आरएस पूनियां को किया सस्पेंड

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद रोडवेज डिपो में वीरवार को कई अधिकारियों पर गाज गिरी। पहले फ्लाइंग में कार्यरत 5 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश डिपो में आए। इसके बाद डिपो के जीएम को सस्पेंड करने के आदेश आ गए। जीएम पर सरकार के बिना आदेश के बुजुर्गों से पूरी टिकट लेने के आदेश जारी करने के आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद रोडवेज डिपो के जीएम आरएस पूनियां को हरियाणा रोडवेज महानिदेशक विकास गुप्ता ने तुरंत प्रभाव से ही सस्पेंड करने के आदेश ​जारी किए है। बुधवार को जारी इस आदेश की कॉपी जैसे ही डिपो में पहुंची, यहां खलबली मच गई।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
ध्यान रहे कि कुछ समय पहले प्रदेशभर में हरियाणा रोडवेज में बुजुर्गों की पूरी टिकट लेने के आदेश कुछ अधिकारियों ने जारी कर दिए थे। वे इसे सीएम का आदेश बता रहे थे। मामला उठने पर सीएम मनोहर लाल को विधानसभा में बताना पड़ा कि उन्होंने ऐसा ​कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने इस प्रकार के आदेश जारी करने वाले अधिकारियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी कड़ी में फतेहाबाद डिपो के जीएम आरएस पूनियां के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

युवती पर अश्लील फब्तियां कसी, 3 युवकों पर मामला दर्ज

दर्दनाक: गमगीन माहौल में जली एक साथ 5 चिता

स्टेट बैंक आॅॅफ पटियाला के घपले की पोल खोली स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने, 44 लाख रुपए का हुआ घोलमाल