जॉब

आकाशवाणी ने उद्घोषक के लिए आवेदन मांगे

हिसार।
आकाशवाणी केंद्र में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उद्घोषकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून है। केंद्र निदेशक डॉ. एसएस रंगा ने बताया कि आकाशवाणी में घर आंगन, किसानवाणी व युवा उमंग कार्यक्रमों के लिए उद्घोषकों की आवश्यकता है। हिसार नगर निगम की सीमा का कोई भी 20 से 50 वर्ष की आयु का व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक स्नातक उत्तीण होना चाहिए तथा युवा कार्यक्रमों के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उन्होंने बताया कि सामान्य कार्यक्रम, किसानवाणी व घर आंगन कार्यक्रम के लिए आवेदन हेतु 300 रुपये तथा युवा उमंग कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वालों के लिए 100 रुपये की फीस रखी गई है। आवेदकों का हिंदी ज्ञान व उच्चारण शुद्ध होना चाहिए तथा किसानवाणी कार्यक्रम के लिए हरियाणवी बोली का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भर्ती से पहले आवेदकों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके उपरांत स्वर परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के इच्छुक व्यक्ति आकाशवाणी केंद्र से निर्धारित फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

UPBEB ने 68500 पदों के लिए टीचर भर्ती निकाली, आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी

सरकारी नौकरियां निकली,तुरंत करे आवेदन

HSSC मे फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए निकली 1646 वैकेंसी