जींद हरियाणा

व्यापारी प्रतिनिधी सम्मेलन : बजरंग दास गर्ग ने जीएसटी में 28 प्रतिशत स्लैब को समाप्त करने की वकालत की

नरवाना,
व्यापार मंडल का राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधी सम्मेलन आर्य महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग थे, जबकि अध्यक्षता समाज सेवी राम निवास सुरजाखेडा ने की। सम्मेलन में प्रदेश भर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी व उद्योगपतियों के बिना सलाह किए जल्द—बाजी में 1 जुलाई 2017 से केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा देश में जीएसटी लागू करने से देश में व्यापार व उद्योग लगभग 50 प्रतिशत पिछड़ गया है। सरकार को देश के व्यापारी व आम जनता के हित में जीएसटी टैक्स प्रणाली में पूरी तरह सरलीकरण करने की जरूरत हैं। इस समय जीएसटी ने व्यापारियों को पूरी तरह से जकड़ रखा है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकार को चाहिए कि व्यापारी जो भी भारी—भरकम जीएसटी टैक्स जमा करवाता है, उसका 5 प्रतिशत कमीश्न व्यापारियों को प्रोत्साहन के रूप में लौटा दे।

व्यापारी की दुकान में आग लगाने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उसे केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा 211 वस्तुओं से जीएसटी कम करना व्यापार मंडल के प्रयासों की जीत है। लेकिन अब केंद्र सरकार को 28 प्रतिशत टैक्स का स्लैब खत्म करना चाहिए। टैक्स की दर 5 स्तर के स्थान पर टैक्स फ्री के अलावा 2 प्रकार के होने चाहिए। कपड़ा, चीनी, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां व खाद आदि वस्तुओं पर पहले टैक्स नहीं था, उसे जीएसटी टैक्स के दायरे से भी बाहर रखा जाए। पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए।

केंद्र सरकार ने 5 व 12.5 प्रतिशत टैक्स वाली वस्तुओं को तो 28 व 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है, लेकिन पेट्रोल व डीजल पर वेट कर व एक्साइज ड्यूटी मिलाकर लगभग 57 प्रतिशत टैक्स है, उसे जीएसटी के दायरे में नहीं लिया, जो उचित नहीं हैं। जीएसटी लगने के बाद मार्केट फीस (मंडी टैक्स) नहीं होना चाहिए। इसलिए मंडी टैक्स खत्म किया जाए। जीएसटी में व्यापारी को सजा के प्रावधान को हटाया जाए। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी सम्बधित विभाग के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को दोनों हाथों से लुटने में लगे हुए हैं। यहां तक की रोड चेकिंग के नाम पर रास्ते में व्यापारी, किसान व आम जनता का समान रोेक-रोक कर उन्हें नाजायज तंग किया जा रहा हैं। सरकारी अधिकारी सेवा शुल्क लेने को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते है, सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस सम्मेलन में व्यापारी प्रतिनिधियों ने व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को शाल ओढ़ाकर व गदा भेंट कर के सम्मानित किया।
ये थे उपस्थित
इस सम्मेलन को सिरसा जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, पानीपत जिला प्रधान लक्ष्मी नारायण गुप्ता, यमुनानगर जिला प्रधान राजेश सेठ, हिसार एनके गोयल, अशोक बंसल, टोहाना प्रधान राजेन्द्र ठकराल, भिवानी प्रधान नरेश गर्ग, अम्बाला प्रधान नीरू बठेरा, जींद जिला प्रधान ईश्वर बंसल, पीलूखेड़ा सुशील जैन, सफीदो से हिमलेश जैन, कैथल जिला प्रधान श्रवन गर्ग, पुण्डरी प्रधान दिवेन्द्र उप्पल, पंचकुला युवा प्रभारी राहुल गर्ग, प्रदेश प्रचार राजेन्द्र गुप्ता अमरबडिया, प्रदेश महासचिव अनिल आर्य, नरवाना प्रधान नरेश जैन, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, बरवाला प्रधान जय नारायण राजलीवाला, लाड़वा विकास गोयल, झज्जर प्रधान नरेन्द्र धनखड़, प्रदेश उपप्रधान केवल खरबंद्र जगाधरी, संरक्षक कैलाश सिंगला, प्रदेश संगठन मंत्री भारत भूषण गर्ग, राजेन्द्र बंसल, अजय मित्तल, नरवाना महासचिव सुभाष सिंगला, प्रदेश प्रचार सचिव राज कुमार गोयल जींद, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष पारश मित्तल, बंटी गोयल, उचाना मंडी प्रधान बलराज शर्मा, नरेन्द्र सचदेवा, गुरुग्राम से बबलू गुप्ता आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

युवकों ने दुकानदार की पीट—पीटकर हत्या की

मंदबुद्धि के साथ दुकानदार ने किया रेप, समझौते के लिए पिता पर बनाया जा रहा है दवाब

हरियाणा सरकार ने किया पॉलिसी में बड़ा बदलाव, प्राईवेट स्कूलों को मिली राहत

Jeewan Aadhar Editor Desk