रेवाड़ी,
पुलिस ने संघी का बास में देर रात फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है। चौकान्ने वाली बात यह है कि बादमाशों में एक लड़की भी शामिल है।
दरअसल रविवार देर रात बदमाश एक युवक पर फायरिंग कर निर्माणाधीन बिल्डिंग में जा छिपे। इससे मोहल्ले के लोग दहशत में थे। सुबह होते ही पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो दरोगा ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस ने बिल्डिंग को चारों अौर से घेर लिया। वार्निंग के बाद भी जब बदमाश बहर नहीं निकले तो पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी की और मौके से लेडी डॉन सहित 3 बदमाशों को काबू कर लिया।
पुलिस का कहना है कि बीती रात हुई वारदात के बाद से वे लगातार दबिश दे रहे थे। अब 2 बदमाशों को संघी का बास तथा एक को सती कॉलोनी से काबू कर लिया है। जबकि चौथा बदमाश भागने में सफल हो गया। बहरहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।