गुरुग्राम,
रायन इंटरनैशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच हरियाणा पुलिस पर सवाल उठने शुरु हो गए है। इसके चलते गुरुग्राम पुलिस की परेशानी जल्द ही बढ़ने वाली है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि गुरुग्राम पुलिस ने इस मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। सूत्रों ने बताया, ‘प्रद्युम्न मर्डर केस में की गई जांच से यह बात सामने आई है कि गुरुग्राम पुलिस ने सूबतों के साथ छेड़छाड़ की है।’
Investigation in #PradyumanMurderCase has revealed illegality and destruction of evidence by Gurugram Police: CBI Sources pic.twitter.com/5P5cCOU3rw
— ANI (@ANI) November 12, 2017
प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है। गौरतलब है कि प्रद्युम्न के पिता ने गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं जताया था और सीबीआई जांच की मांग की थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में बस के सहायक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सीबीआई ने अपनी जांच में स्कूल के ही सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे