हिसार,
निजी स्कूल द्वारा हर बार सत्र के आरंभ होते ही निजी प्रकाशन की महंगी किताबें लगाकर अभिभावकों को चूना लगाने की शिकायतें आम बात हो गई है। प्रदेश का हर अभिभावक इस बारे में सरकार को कोसता नजर आता है कि सरकार इन स्कूलों पर शिकंजा नहीं कसती। लेकिन इस बार ऐसे अभिभावकों की फरियाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने सुन ली है। सोमवार से शिक्षा बोर्ड की टीम प्रदेश भर में स्कूलों में छापेमारी का अभियान चलाने जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया किे निजी हो या सरकारी स्कूल हो, सभी को शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी पुस्तकें पढ़ानी अनिवार्य है। इसकी अनदेखी करके निजी प्रकाशन की पुस्तकें पढ़ाने वाले स्कूल नियमों की अवहेलना करते है। ऐसी अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि इस बारे में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्पेशल फ्लाइंग का गठन किया है। सचिव व चेयरमैन की अध्यक्षता वाली ये फ्लाइंग सोमवार से स्कूलों में छापेमारी आरंभ करेगी। जिस भी स्कूल में कोई खामी मिलेगी—उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कर्रवाई अमल में लाई जायेगी।