दुनिया देश

भारत करेगा पाकिस्तान के बच्चे का इलाज

नई दिल्ली
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति को मेडिकल वीजा का भरोसा दिया। पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरा बच्चा क्यों मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कष्ट भुगते। कोई जवाब है सर सरताज अजीज और मैडम सुषमा स्वराज?’ इसके जवाब में भारत की विदेश मंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मेडिकल वीजा का भरोसा दिलाया है। सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘नहीं। बच्चा कष्ट नहीं भुगतेगा। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क कीजिए। हम मेडिकल वीजा देंगे।’ इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरुरत है। कुमार ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था।

Related posts

लग्जरी बस में 3 साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश

दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से SC का इनकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स हुए डाउन

Jeewan Aadhar Editor Desk