दुनिया देश

भारत करेगा पाकिस्तान के बच्चे का इलाज

नई दिल्ली
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति को मेडिकल वीजा का भरोसा दिया। पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरा बच्चा क्यों मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कष्ट भुगते। कोई जवाब है सर सरताज अजीज और मैडम सुषमा स्वराज?’ इसके जवाब में भारत की विदेश मंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मेडिकल वीजा का भरोसा दिलाया है। सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘नहीं। बच्चा कष्ट नहीं भुगतेगा। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क कीजिए। हम मेडिकल वीजा देंगे।’ इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरुरत है। कुमार ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था।

Related posts

2016-17 में राष्ट्रीय दलों को ‘अज्ञात स्रोतों’ से मिला 711 करोड़ रुपये का चंदा, बीजेपी मिले 532.27 करोड़

इस बार फिर कम होगी बारिश!

VIDEO किन्नौर लैंडस्लाइडिंग : अभी खतरा और भी ज्यादा, पहाड़ के पास ही बह रही सतलुज नदी ने बढ़ाई चिंता