नई दिल्ली,
अमेरिका और यूरोप के कई शहरों पर लोन वुल्फ अटैक करवाने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की बुरी नजर अब भारत पर है। उसने भारत में लोन-वोल्फ हमले की धमकी दी है। आईएस की यह मलयालम भाषा में दी गई है। इस ऑडियो क्लिप में आईएस ने केरल के त्रिसूर पुरम और कुंभ जैसे प्रमुख त्यौहार के समय लोन वुल्फ अटैक की धमकी दी है। जारी ऑडियो क्लिप में इस्लामिक स्टेट के मंसूबे काफी खतरनाक सुनाई पड़ते हैं।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
कुरान की आयतों का जिक्र करते हुए इस ऑडियो में कहा गया है कि इन प्रमुख त्यौहारों के समय लास वेगास जैसा लोन वुल्फ हमला किया जा सकता है। इस हमले में गैर मुसलमान लोगों को निशाना बनाने की बात कही गई है। यह ऑडियो एक सिक्रेट चैट ग्रुप की ओर से जारी किया गया है, जिसे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से सहानुभूति रखने वाला माना जाता है। इस ऑडियो क्लिप में केरल के कसरगॉड इलाके के निवासी अब्दुल रशीद अब्दुल्ला की आवाज बताई जा रही है जिसने ISIS जॉइन कर लिया था। आशंका है कि वर्तमान में वह बहरीन के ISIS ग्रुप को लीड कर रहा है।
यह क्लिप केरल में सक्रिय आइएस के संगठन दौलातुल इस्लाम का 50वां ऑडियो क्लिप है। उसमें कहा गया है कि सच्चा मुसलमान भारत में नहीं रह सकता है। उनसे अपील की गई है कि यह तो वह इस्लामिक स्टेट को जॉइन कर लें, या फिर इस्लामिक स्टेट को आर्थिक मदद पहुंचाए या फिर अपने इलाके में जिहादी बनकर लोन वुल्फ अटैक करें।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..
इस विडियो में उनसे सूर पुरम और कुंभ जैसे प्रमुख त्यौहार के समय ट्रक लेकर लोगों को कुचल देने या फिर पानी में जहर मिला देने की अपील की गई है। यही नहीं ऑडियो में यह बात भी कही गई है कि आप पिस्टल लेकर हमला भी कर सकते हैं जैसे आपके दोस्त ने अमेरिका में किया। यहीं नहीं उनसे ट्रेन एक्सीडेंट करवाने की भी अपील की गई है ताकि कुछ काफिर मारे जाएं।
यही नहीं ऑडियो में उन मुसलमानों को कोसा भी गया है जो गैर मुसलमानों से दोस्ती करते हैं। साथ ही उनसे कहा गया है कि ऐसे कई संगठन है जो केरल में मुसलमानों को जिहादी बनने से रोकते हैं। केरल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसने व्हाट्सऐप ग्रुपों से लगभग 300 ऑडियो सैंपल लिए हैं।
यहां क्लिक करे— स्कूल प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
आपको बता दें कि अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया था कि अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की घटना को उसके एक सिपाही ने अंजाम दिया है जिसने कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था। अमेरिका के लास वेगास में हुए इस हमले के कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हाल के दिनों में अमेरिकी इतिहास में यह अब तक गोलीबारी की सबसे घातक घटना है। पुलिस ने कहा था कि बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है। ISIS का दावा है कि स्टीफन पैडॉक ने हाल ही में इस्लाम कुबूल किया था।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे