पानीपत हरियाणा

शेरी मान संग थिरका पानीपत शहर

पानीपत (प्रवीण भारद्वाज)
सर्दी का मौसम और शेरी मान की गायकी भरी नाइट दिल बल्ले-बल्ले करने ही लगेगा। नाचने का मौका मिला तो पानीपत शहर पंजाबी सिंगर शेरी मान के गाने पर झूम उठा। मौका था सेक्टर 25 के पास टीडीआइ सिटी कनॉट एस्टेट में थैंक्यू पानीपत कार्यक्रम का।  रविवार शाम से देर रात तक लोगों को मान का लाइव परफोर्मेस देखने को मिला। इस मौके पर आयोजकों ने ‘लक्की की’ खुल जा सिम सिम मैजिक गेम का आयोजन किया, इसमें  3200 लोगों को एक डोर के ताले की चाबियाँ दी गई थी। जिसे खोलकर लोगों ने अपने भाग्य को भी आजमाया। गायकी भरी नाइट का दीप प्रज्वलित कर शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी ने शुभारम्भ किया।  टेंशन फ्री नौकरी किजिए, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
भाग्यशालियों को मिला नगद उपहार
  मैजिक शो के दौरान लोगों ने एक दरवाजे के की हॉल में चाबी डालकर अपने भाग्य को आजमाया। इस दौरान जिस चाबी से डोर लॉक खुल जाता था, उस प्रतिभागी को नकद इनाम दिया गया। भाग्यशाली विजेताओं में दो मॉडल टाउन पानीपत,एक बच्चा, एक डिजाइनर की फिल्ड में भाग्य आजमा रही युवती विनर रही। इस विजेताओं को 15 हजार, 10 हजार व 5 हजार रुपए का नगद उपहार ​दिया गया। जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
शेर संग नाचा पूरा शहर
मान के स्टेज पर आते ही युवाओं ने शेरी, शेरी कहकर उनका उत्साह बढ़ाया। यार अनबुले गीत गाया तो पूरा पंडाल भी उनके साथ यही गाने लगा। लाके तीन पैग बल्लिये..गाया तो सभी वहीं पर नाचने लगे। शेरी मान की गायकी का शहर के लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। इस मोके पर टीडीआई इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय तनेजा ने बताया की हम पानीपत शहर में दिल्ली के कन्नाट प्लेस की थीम लेकर आये है। लोगों को वह सब सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे जो उन्हें दिल्ली की फील करवाएंगी। प्रोजेक्ट मैनेजर अमन मेहरा ने बताया की लोगों ने जिस तरह आज मैजिक की के साथ अपना भाग्य आजमाया है, हम भविष्य में पानीपत के लोगों को निराश नहीं होने देंगे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

निजी स्कूल में बम की सूचना निकली अफवाह, पुलिस जुटी मामले की जांच में

हरियाणा में बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को राहत:ऑनलाइन निकलवा सकेंगे आंसर शीट, 2 महीने का टाइम, 15 दिन में करा सकेंगे सुधार

हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, रात की शादी पर लगी रोक