हिसार,
प्रदेश में मौसम एकबार फिर करवट लेने जा रहा है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के शुरुआती 4 दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं इस सप्ताह के बचे हुए दिन खुश्क रहने की संभावना है।
कृषि मौसम विभाग के प्रमुख डा. एमएल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम 20 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह व देर रात्रि के समय कुछ स्थानों पर हल्की व कहीं गहरी धुंध/कोहरा छाए जाने की संभावना है। लेकिन 20 जनवरी देर रात्रि से पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आयेगा।
21से 24जनवरी के बीच तेज हवा व गरजचमक के साथ बारिश संभावना है। ऐसे में किसानों को 20 जनवरी के बाद सिंचाई को एकबार रोक देना चाहिए। पशुपालकों को पशुओं के खाने में खनिज की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए।
previous post