नई दिल्ली,
निवेशकों में जीडीपी आंकड़ों को लेकर संशय बढ़ा और इसका सीधा असर शेयर मार्केट पर देखा गया। गुरुवार को सेंसेक्स 453.41 पॉइंट टूटकर 33,149 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले दो महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। । इधर, निफ्टी भी 134.75 अंक गिरकर 10,226 पर बंद हुआ। इस तरह देश के दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
आज दिनभर के कारोबार में भारत इन्फ्राटेल के 16 प्रतिशत जबकि वेदांता के शेयर 13.7 गिर गए। इनके अलावा यूपीएल के शेयरों में भी 9.8 प्रतिशत की गिरावट आई। गुरुवार को मेटल इंडेक्स 6.8 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स 1.3 प्रतिशत नीचे जबकि आईटी इंडेक्स 2.6 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
CLOSING BELL: #Sensex plunges 453 points, #Nifty50 settles Nov F&O series at 10,226; India VIX spikes 4% pic.twitter.com/jfT1IrBGMB
— ETMarkets (@ETMarkets) November 30, 2017
दरअसल, सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे ही 153.81 अंकों की गिरावट के साथ 33,448.95 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.95 अंकों की कमजोरी के साथ 10,311.35 पर आ गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.26 अंकों की गिरावट के साथ 33542.50 पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.6 अंकों की कमजोरी के साथ 10,332.70 पर खुला था।
#Sensex, #Nifty log biggest single-day fall in 2 months: 6 key factors that dragged markethttps://t.co/C1lAdVQQyC
— ETMarkets (@ETMarkets) November 30, 2017