नई दिल्ली (आरती शर्मा)
साइक्लोन ओखी का असर उत्तर भारत में दिखाई देने लगा है। ओखी के चलते उत्तर भारत में भी मौसम बदल चुका है। गुजरात से आए बादलों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल दिया है। हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। इससे ठंड और बढ़ेगी। इस हल्की बारिश से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों को वायु प्रदूषण से निजात मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में मंगलवार रात से ठंड़ में इजाफा होगा और आगे ये ठंड़ बढ़ने की संभावना है। अगले 15 दिन तक मौसम ठंड़ा रह सकता है। मंगलवार रात से तापमान में गिरावट महसूस की जायेगी। दिन की तुलना में रात अधिक ठंड़ी रहेगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे