आदमपुर,
अग्रोहा मार्ग स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में तिरंगा फहराया गया और बच्चों ने सलामी दी। स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने विद्यार्थियों को इस दिवस के महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने साहसी और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय सेना राष्ट्र में शांति का कारण है और उनका योगदान बहुत बहुमूल्य है। डायरैक्टर मनीषा जांगड़ा ने विद्यार्थियों को कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय एकजुटता की भावना को व्यक्त करना और देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की पहचान बनाए रखना है। इसके साथ तीनों सेनाओं के झंडो को प्रदर्शित किया गया और सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे