हिसार

टिब्बा बस्ती से खरीदा धीमा जहर..शेखुपुर रोड पर पकड़े गए सदलपुर के युवाओं के गुनहगार

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सदलपुर में शेखुपुर रोड पर एन्टी नारकोटिक सैल हिसार व आदमपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवकों से 15 ग्राम हिरोइन बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के रजवाहा पुल नजदीक ढाणी के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। गांव शेखुपुर की तरफ से बाइक सवान दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ने घबराकर बाइक को पीछे मोडऩे की कोशिश की।

पुलिस ने भागकर दोनों युवकों को बाइक सहित काबू कर लिया। तलाशी लेने पर 15 ग्राम हिरोइन बरामद हुई। बाइक चालक ने अपना नाम अक्षय उर्फ जितु निवासी सदलपुर व पिछली सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम रवि उर्फ पुर्जा ढाणी सदलपुर बताया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया 23 जून की शाम को वे प्रदीप उर्फ दीपा वासी टिब्बा बस्ती दड़ौली रोड आदमपुर से 30 हजार रुपये मे खरीद कर लाये थे। पुलिस दोनों आरोपितों को वीरवार हिसार अदालत में पेश करेगी।

Related posts

बरवाला अनाज मंडी में बदली जाएंगी सभी लाइटें : चेयरमैन धीरू

लापता युवती के साथ रेप,दो के खिलाफ मामला दर्ज

दूषित पूर्वाग्रहों से आजादी ही वर्तमान में सच्ची आजादी है – पपेन्द्र ज्याणी