उत्तर प्रदेश

महज 48 घंटे में योगी करंगे 16 रैलियां और एक रोड शो

लखनऊ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गुजरात वोटरों को लुभाने के लिए अब बीजेपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी तरह मैदान में उतार दिया है।
बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ का जो यात्रा कार्यक्रम बनाया है उनमें 16 रैलियां और 25 किलोमीटर का रोड शो है। बड़ी बात है कि ये 16 रैलियां और एक रोड शो योगी आदित्यनाथ मात्र 48 घंटे में करेंगे। इस दौरान वह एक चॉपर पर तीन बार उड़ेंगे और सड़क मार्ग से 1750 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। उनकी अंतिम रैलियां अरावली, बनासकांठा, पाटन और मेहसाणा जिले में होंगी। ये इलाके ऐसे हैं जहां पशु पालन की कृषि करने वाले और आदिवासियों की संख्या ज्यादा है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
गुजरात और यूपी बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि मोदी ने यहां 54 रैलियां की हैं योगी अब उससे दूर नहीं हैं। योगी की गुजरात के पोरबंदर और सूरत से लेकर आनंद और अहमदाबाद तक 46 रैलियां होने वाली हैं।
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया है। इसके पीछे बड़ा कारण एक यह भी है कि वह गुजरात के विसनगर नाथ संप्रदाय से भी जुड़े हैं। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पिछले साल विसनगर स्थित मठ के जो महंत गुलाबनाथ बने हैं वह योगी के गुरुभाई हैं। पिछले साल 6 दिसंबर को हुए उनके संस्कार में सिर्फ योगी ही शामिल हुए थे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
यहां तक कि योगी साल में 2 से 3 बार विसनगर के मठ आते हैं। गुजरात में उनके बहुत से अनुयायी हैं। सूत्रों की मानें तो इन इलाकों में योगी को सुनने वालों की संख्या मोदी से कहीं अधिक है। योगी के कार्यक्रम में सरकारी कार्मचारियों से मिलना भी शामिल है। वह गांधी नगर के सर्किट हाउस में रात को रुकेंगे, जहां वह इन कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। उसके अगले दिन 48 घंटे तक वह चुनाव प्रचार करना शुरू करेंगे।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

लालू यादव का यूपी में एनकाउंटर, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

पद्मावत : युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहनानवाज और आकिब के आतंकी बनने की कहानी, यूपी में आए थे नई भर्ती करने

Jeewan Aadhar Editor Desk