उत्तर प्रदेश

TV शो देख फांसी पर झूली बच्ची, UP पुलिस की समझदारी से बचा बेकसूर

हापुड़,
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में तीसरी क्लास की छात्रा की लाश मंगलवार को संदिग्ध हालात में मिली थी। मृतक बच्ची के परिजनों को पड़ोसी अबरार पर हत्या का शक था, लिहाजा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बच्ची को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला कोतवाली के मोहल्ला नबी करीम का था।

लेकिन बुधवार की सुबह इस मामले में नया मोड़ आ गया, जब मृतक बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने उसकी मौत का राज खोला। बच्चों ने बताया कि वे सभी टीवी पर क्राइम पेट्रोल देख रहे थे। जिसमें एक युवती फांसी लगाकर आत्महत्या करती है। उसे देखकर सारे बच्चे फांसी-फांसी खेलने लगे। इसी दौरान 10 साल की मासूम सिमरन ने फांसी लगा ली।

उसके ऐसा करने पर बच्चे घबरा गए और कैंची से चुन्नी काटकर वहां से भाग गए। अगर बच्चों से यह जानकारी ना मिल पाती तो अबरार बेकसूर होते हुए भी सलाखों के पीछे पहुंच जाता। दरअसल, टीवी शो देखकर सिमरन ने फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद एक बच्चे ने कैंची से सिमरन की चुन्नी को काटा और बच्ची को कमरे में लगे हुक से उतारा लेकिन बच्ची के कुछ भी ना बोलने के कारण बच्चे घबरा कर भाग गए। लेकिन गनीमत यह रही कि पुलिस ने इस सारे प्रकरण की तफ्तीश सही तरीके से की और एक बेकसूर को जेल जाने से बचा लिया।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मुंह में किया सैनिटाइजर, उपचार के दौरान युवक की मौत

भाषण देने के लिए मंच पर थे अमित शाह और लग गई आग

प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्‍ल, घर में दफनाया, 8 माह बाद खुला राज