हिसार

जस्टिस फॉर गुड़िया : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक पहुंचेगे उकलाना

हिसार,
उकलाना की मासूम गुड़िया इंसाफ मांग रही है, पुलिस गुड़िया के गुनहगार को पकड़ने के लिए भरकस प्रयास कर रही है। गुनहगार को जल्द पकड़ने के लिए एसआईटी सहित चार—चार डीएसपी अलग—अलग टीम के साथ रात—दिन एक किए हुए है। करीब 7 दर्जन से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राजकुमार छनेना उकलाना पहुंच रहे है। वे पीड़ित परिवार से मिलेंगे और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करेंगे। इसके बाद 3 बजे वे लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारवार्ता करेंगे। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मांगे गए 48 घंटों का समय धीरे—धीरे समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है। गुड़िया का इंसाफ दिलाने के लिए बनी संघर्ष समिति ने साफ किया है कि यदि 48 घंटों में गुनहगार तक पुलिस नहीं पहुंची तो वे रूपरेखा तय करके आंदोलन करने को मजबूर होगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हांसी पुलिस ने किए त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : एसपी

आदमपुर : तरुण छाबड़ा का आस्मिक निधन, छोटी उम्र में ग्राफिक डिजाइनिंग में बनाई थी पहचान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोमवार से आदमपुर की अनाज मंडी रहेगी बंद, नहीं लिया जायेगा किसानों से गेहूं