इलाहाबाद,
उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की संलिप्तता से नाराज इलाहाबाद के एक मोहल्ले के लोगों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। शहर की शिवकुटी कॉलोनी में घरों के बाहर पोस्टर नजर आए जिसमें महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र में न आने के लिए कहा गया है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पोस्टर किसने लगवाए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ये लिखा है पोस्टरों में
इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं। निवेदक समस्त मोहल्ला निवासी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पोस्टर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित भूमिका के कारण लगाए गए हैं।
Allahabad: Residents of Shivkuti colony have put posters outside their houses, stating 'entry of politicians & members of BJP is prohibited'. Locals say this has been done due to alleged role of BJP workers in increasing number of rapes & crime against women. pic.twitter.com/K7CCd4IHdL
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2018
गौरतलब है कि उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। योगी सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है और आरोपी विधायक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस केस में लापरवाही बरती, उससे लोगों में आक्रोश है। इतना ही नहीं, पीड़िता के पिता की जेल के भीतर मौत हो गई। मामले ने तूल पकड़ने के बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया लेकिन आरोपी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया। बाद में इस केस को योगी सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया। अब आरोपी विधायक सीबीआई की रिमांड पर है। उन्नाव गैंगरेप मामले ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हाल-फिलहाल महिला अपराध की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं। महिला सुरक्षा का दावा करके ही बीजेपी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कई चुनौतियां हैं।