उत्तर प्रदेश

घरों के बाहर लगे पोस्टर, ‘इस मोहल्ले में न आएं बीजेपी नेता…

इलाहाबाद,
उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की संलिप्तता से नाराज इलाहाबाद के एक मोहल्ले के लोगों ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। शहर की शिवकुटी कॉलोनी में घरों के बाहर पोस्टर नजर आए जिसमें महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र में न आने के लिए कहा गया है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पोस्टर किसने लगवाए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

ये लिखा है पोस्टरों में
इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं। निवेदक समस्त मोहल्ला निवासी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पोस्टर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित भूमिका के कारण लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। योगी सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है और आरोपी विधायक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस केस में लापरवाही बरती, उससे लोगों में आक्रोश है। इतना ही नहीं, पीड़िता के पिता की जेल के भीतर मौत हो गई। मामले ने तूल पकड़ने के बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया लेकिन आरोपी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया। बाद में इस केस को योगी सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया। अब आरोपी विधायक सीबीआई की रिमांड पर है। उन्नाव गैंगरेप मामले ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हाल-फिलहाल महिला अपराध की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं। महिला सुरक्षा का दावा करके ही बीजेपी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कई चुनौतियां हैं।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस के लिए बड़ी समस्या..100 करोड़ रुपए कहां रखे??

बस और लोडर में भीषण टक्कर, 16 की मौत

10वीं के टॉपर को CM के हाथों मिला था 1 लाख का चेक, हुआ बाउंस