देश

अब सिर्फ 4 राज्यों में ही बची कांग्रेस की सरकार

गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दोनों राज्यों में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि 2014 के लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी और तब उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा दिया था। बीते साढ़े तीन सालों में बीजेपी केंद्र समेत कई राज्यों में कांग्रेस से सत्ता छीन चुकी है। कांग्रेस के हाथों से हिमाचल की सत्ता को छीनकर बीजेपी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के नारे में एक कदम और आगे बढ़ाया है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

19 राज्यों में बीजेपी की सरकार

बीजेपी लगातार देश की सबसे बड़ी पार्टी बनती जा रही है। बीजेपी ने गुजरात-हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी करके एक और बढ़त बनाई है। हिमाचल की सत्ता कांग्रेस को हाथों से छीनकर 19 राज्यों में अपनी सत्ता को बरकरार रखा है।
मौजूदा दौर में बीजेपी के हाथों में अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गुजरात में बीजेपी अपने दम पर सत्ता में है। बीजेपी ने देश के बाकी पांच राज्यों में गठबंधन की सरकार है। इनमें बिहार, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम और नागालैंड शामिल है। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

कांग्रेस के हाथों में बचे सिर्फ चार राज्य

कांग्रेस के हाथों से लगातार सत्ता खिसकती जा रही है। हिमाचल की हार के साथ कांग्रेस के पास सिर्फ चार राज्य बचे हैं। कांग्रेस के पास सिर्फ दो बड़े राज्य हैं। कर्नाटक और पंजाब महज ये दो बड़े राज्य हैं, जो कांग्रेस के पास बचे हैं। इसके अलावा पुर्वोत्तर के मेघालय और मिजोरम राज्य हैं, जहां कांग्रेस की हुकुमत है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

जम्‍मू बस स्‍टैंड पर आतंकी हमला, दो जवान सहित पांच जख्‍मी

दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे के लिए जला पाएंगे पटाखे

स्कूल दाखिले, बैंक खाता, मोबाइल सिम के लिए आधार नहीं जरुरी, जानें SC का पूरा फैंसला

Jeewan Aadhar Editor Desk