मुंबई,
सोमवार तड़के अंधेरी के साकीनाका इलाके में एक दुकान में आग लग गई। आग में 12 लोगों की जान चली गई है और काफी नुकसान होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य सुबह से शुरू कर दिया गया और घायलों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान के अंदर नुकसान हुआ लेकिन आसपास की इलाके में आग नहीं फैली। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
#UPDATE: Death toll in Mumbai's Khairani road fire rises to 12
— ANI (@ANI) December 18, 2017
घटना साकीनाका के खैरानी रोड इलाके की है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खाने-पीने की एक दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। तीन फायर इंजन और चार पानी के टैंकरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
बताया जाता है कि आग लगने के साथ दुकान की इमारत ढहने लगी थी। कई लोग बचने के लिए बाहर भागे लेकिन कई लोग समय से न भाग पाने के कारण अंदर ही फंसे रह गए। सूत्रों के मुताबिक दुकान के अंदर काफी नुकसान हुआ है लेकिन आसपास के इलाके में आग नहीं फैली। दुकान के अंदर लगे बिजली के तार और कनेक्शन, खाने-पीने का सामान और फर्निचर आग में झुलस गए।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे