उत्तर प्रदेश देश

राहुल ने सरसावा में लगाई पंचायत

सहारनपुर
पुलिस और जिला प्रशासन की इजाजत न मिलने के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार दोपहर यूपी के हिंसा प्रभावित जिले सहारनपुर पहुंचे। हालांकि वे हिंसाग्रस्त क्षेत्र में नहीं गए लेकिन उन्होंने सरसावा गांव में पंचायत कर पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दलित बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी पीड़ा जानने की भी कोशिश की।
उन्होंने वहां प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर घटना के बाद उठाये जा रहे कदमों के बारे मेंं विस्तार से जानकारी ली।
राहुल सड़क मार्ग से हरियाणा होते हुए सहारनपुर के लिए निकले थे। उनके साथ गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर और पीएल पुनिया जैसे नेता भी थे। बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने साफ कहा था कि हिंसा प्रभावित इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अनुमति के बिना वहां जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि प्रभावित इलाकों में नेताओं के जाने से हालात फिर बिगड़ सकते हैं।

Related posts

केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, अब घर-घर पहुंचेगा राशन

साइंस बेस्डग टारगेट्स इनिशिएटिव (एसबीटीआई) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बना एपीएसईजेड

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी ने शराब के नशे में किए 9 फायर